लॉस एंजेलिस, 5 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप व अभिनेत्री मॉडल एंबर हर्ड लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर में परिणय सूत्र में बंध गए।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के अनुसार, उनकी शादी की पुष्टि यहां मंगलवार को एक सूत्र ने की।
शादी का जश्न इस सप्ताहांत के अंत में बहामास में स्थित डेप के निजी द्वीप लिटिल हॉल्स पोंड केय में होना है।
डेप (51) और एंबर (28) की मुलाकात ‘द रम डायरी’ (2011) फिल्म के सेट पर हुई थी। वर्ष 2012 में उन्होंने सगाई कर ली थी।