इस्लामाबाद, 4 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के मादक पदार्थ-रोधी बल (एएनएफ) ने मलेशियाई प्रशासन और अमेरिकी औषधि प्रबंधन प्रशासन (डीईए) के साथ मिलकर 55 किलो हेरोइन जब्त की है। हेरोइन क्वालालंपुर में छह पाकिस्तानी मजदूरों के पास से जब्त की गई है।
समाचारपत्र ‘डॉन’ में बुधवार को आई खबर के मुताबिक, हेरोइन की खेप को निर्यात माल घोषित किया गया था। इस सिलसिले में छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
एएनएफ के प्रवक्ता ने कहा कि डीईए ने एएनएफ से खुफिया जानकारी साझा करते हुए बताया था कि कराची से निर्यात माल की आड़ में नशीले पदार्थो की खेप तस्करी कर क्वालालंपुर लाया जा रहा है।
मलेशिया में की गई यह कार्रवाई एक पूर्व अभियान का हिस्सा है। इस अभियान में एएनएफ, डीईए और मलेशियाई अधिकारियों ने मिलकर पहले भी हेरोइन तस्करी के एक मामले का खुलासा किया था। इस मामले में भी छह लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।