मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। मल्लिका शेरावत अभिनीत फिल्म ‘द डर्टी पॉलिटिक्स’ का प्रदर्शन टाल दिया गया है।
फिल्म 13 फरवरी को प्रदर्शित होनी थी, लेकिन अब यह होली पर छह मार्च को प्रदर्शित होगी। प्रदर्शन टालने की वजह दूसरी फिल्मों के साथ टकराव से बचना और एक फिल्म के लिए एक और गाने की रिकॉर्डिग बताई गई है।
फिल्म के निर्देशक के. सी. बोकाड़िया ने आईएएनएस को बताया, “पहले मेरी फिल्म 13 फरवरी को प्रदर्शित होनी थी, लेकिन ‘घाघरा’ गाना काफी लोकप्रिय हो रहा है, तो हमने सोचा कि एक और गाना रिकॉर्ड किया जाए। मल्लिका 13, 14 और 15 फरवरी को गाने की शूटिंग करेंगी।”
उन्होंने बताया कि छह मार्च फिल्म के प्रदर्शन के लिए बेहतर दिन होगा, क्योंकि उस दिन होली का त्योहार भी है।
बोकाड़िया ने कहा, “दो या तीन फिल्मों के साथ प्रदर्शन करने से अच्छा है कि अपनी फिल्म अलग से किसी और दिन प्रदर्शित की जाए।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मल्लिका फिल्म में कोई आईटम नम्बर नहीं कर रही हैं, वह गाना परिस्थिति जन्य है।