भोपाल- मध्य प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार (14 दिसंबर) को सुबह 11 बजे भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है। सभी विधायकों को बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पीसीसी से मिली जानकारी के अनुसार विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और स्क्रुटनी कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर फैसला लिया जा सकता है।
मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, रामनिवास रावत, उमंग सिंघार और राजेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं। बता दें कि निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह लहार से विधानसभा चुनाव हार गए थे। ऐसे में अब पार्टी को नए चेहरे की तलाश है।