बीजिंग, 4 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को श्रीलंका के 67वें राष्ट्रीय दिवस पर अपने श्रीलंकाई समकक्ष मैत्रिपाला सिरिसेना को बधाई दी और कहा कि दोनों देश पारंपरिक रूप से मित्रवत पड़ोसी हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने भी अपने श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे को बधाई संदेश भेजा।
शी ने अपने संदेश में कहा कि चीन और श्रीलंका पारंपरिक रूप से मित्रवत पड़ोसी हैं और दोनों देशों के बीच संबंध स्थिर रहा और समय के साथ ज्यादा मजबूत हुआ है।
पिछले वर्ष सितंबर में श्रीलंका के अपने सफल दौरे को याद करते हुए शी ने कहा कि वह श्रीलंकाई जनता की विनम्रता और चीनी जनता के प्रति उनके मित्रवत स्वभाव से प्रभावित हैं।
चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन का श्रीलंका के साथ महत्वपूर्ण संबंध है और चीन दोनों देशों के साथ रणनीतिक व सहयोगपूर्ण साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए इस दक्षिण एशियाई देश के साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार है।
इधर, केकियांग ने अपने बधाई संदेश में कहा कि चीन और श्रीलंका के बीच 1957 में कूटनीतिक संबंध स्थापित होने के बाद से द्विपक्षीय संबंध बेहतर हुए हैं।
चीन पारंपरिक मित्रता को मजबूत करने और आपसी सहयोग को विस्तार देने के लिए तैयार है।