इस्लामाबाद, 4 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने एक व्यवसायी और एक भारतीय प्रकाशक के खिलाफ दो अरब रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है। यह मुकदमा पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के उपाध्यक्ष आसिफ अली जरदारी पर लगाए गए आरोपों को लेकर दायर किया गया है।
समाचार-पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, कराची में रहने वाले व्यवसायी सदरुद्दीन हशवानी ने अपनी जीवनी में पूर्व राष्ट्रपति पर 2008 में मैरियट होटल पर हुए बम हमले में उनकी संलिप्तता का आरोप लगाया है, जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
जरदारी के वकील और पार्टी के नेता सीनेटर फारूक नाईक ने एक संयुक्त प्रेस सम्मेलन में कहा, “हशवानी द्वारा हमारे नोटिस का 15 दिनों में जवाब नहीं देने के बाद हमने सिंध उच्च न्यायालय में उनकेखिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है।”
हशवानी ने अपनी आत्मकथा ‘ट्रुथ ऑलवेज प्रिवेल्स’ में जरदारी पर उनकी कुछ संपत्तियों को हड़पने का भी आरोप लगाया है।
यह पुस्तक भारतीय प्रकाशक पेंगुइन बुक्स ने हाल ही में प्रकाशित की है।
16 दिसंबर को जरदारी ने हशवानी, पेंगुइन बुक्स और कराची स्थित लिबर्टी बुक्स को दो अरब डॉलर हर्जाना देने से संबंधित कानूनी नोटिस जारी किया था।
नाईक ने कहा कि स्थानीय पुस्तक विक्रेता ने माफी मांगी थी और पीपीपी को सूचना दी थी कि यह अब और पुस्तक नहीं बेच रहा, लेकिन हशवानी और प्रकाशक ने कानूनी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया था।
उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई सिंध उच्च न्यायालय में छह फरवरी को होगी।