जुब्लजाना, 3 फरवरी (आईएएनएस)। स्लोवेनिया की स्लोवेंज ग्रेडेक नगरपालिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाई गई है। यह प्रतिमा भारतीय दूतावास की ओर से उपहारस्वरूप भेंट की गई है।
भारतीय दूतावास की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि स्लोवेंज ग्रेडेक दुनिया का 73वां ऐसा शहर हो गया है, जहां आधिकारिक तौर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाई गई है।
मध्य यूरोप के देश स्लोवेनिया के उत्तरी हिस्से के इस छोटे शहर में महात्मा गांधी को हर साल उनकी जयंती पर दो अक्टूबर को और पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को याद किया जाता है।
इस साल महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, जो शहादत दिवस के रूप में मनाई जाती है, पर कार्यक्रम गुरुवार शाम से ही शुरू हो गया, जब कुलटर्णी डॉम सभागार में फिल्म ‘द मेकिंग ऑफ द महात्मा’ दिखाई गई।
शहादत दिवस पर शुक्रवार को शहर के मेयर एंडरेज कास ने पुष्पचक्र अर्पित कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महात्मा गांधी की जीवन यात्रा को दिखाने वाली चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय दूतावास की ओर से किया गया है, जो तीन दिन तक चलेगी।