हैदराबाद, 3 फरवरी (आईएएनएस)। देश की एक सबसे बड़ी सौर इंजीनियरिंग, खरीदी एवं निर्माण (ईपीसी) कंपनी, रेज पॉवर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को तेलंगाना और कर्नाटक में 240 करोड़ रुपये मूल्य की 37 मेगावाट क्षमता वाली सौर ईपीसी परियोजनाओं के ठेके प्राप्त हुए हैं।
हैदराबाद, 3 फरवरी (आईएएनएस)। देश की एक सबसे बड़ी सौर इंजीनियरिंग, खरीदी एवं निर्माण (ईपीसी) कंपनी, रेज पॉवर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को तेलंगाना और कर्नाटक में 240 करोड़ रुपये मूल्य की 37 मेगावाट क्षमता वाली सौर ईपीसी परियोजनाओं के ठेके प्राप्त हुए हैं।
कंपनी ने 6.7 रुपये प्रति यूनिट की दर वाले एक औसत विद्युत खरीदी समझौते पर सौर विद्युत परियोजनाएं हासिल की है।
पांच मेगावाट की परियोजना कर्नाटक में एक गुजरात के संगठन के लिए 7.1 रुपये प्रति यूनिट की एक प्रतिस्पर्धी कीमत पर स्थापित की जाएगी। बाकी 32 मेगावाट की परियोजना तेलंगाना में स्थापित की जाएगी। इसमें से 10 मेगावाट की परियोजना रेज पॉवर इंफ्रा को एक आईपीपी (स्वतंत्र विद्युत उत्पादक) के रूप में और बाकी 22 मेगावाट की परियोजना तीन विभिन्न संगठनों के लिए 6.6 रुपये प्रति यूनिट के एक औसत पीपीए कीमत पर प्राप्त हुई है।
रेज पॉवर इंफ्रा के निदेशक संजय गुप्ता ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा, “हम विद्युत कारोबार में नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए और उसके बाद अपना कारोबारी पोर्टफोलियों बढ़ाने को उत्सुक हैं।”