मेलबर्न, 2 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने कहा है कि अगर आस्ट्रेलिया विश्व कप पर कब्जा करना चाहता है तो इसके लिए माइकल क्लार्क का फिट होना जरूरी है।
विश्व कप टीम में शामिल किए गए क्लार्क के 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में खेलने पर अभी संदेह है। मांसपेशियों में खिंचाव की चोट से उबर रहे क्लार्क को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने 21 फरवरी तक अपनी फिटनेस साबित करने को कहा है। आस्ट्रेलिया को इस दिन विश्व कप का अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।
क्लार्क ने हालांकि पिछले हफ्ते एक ग्रेड मैच में वेस्टर्न सबअर्ब्स की ओर से खेलते हुए 51 रनों की पारी के साथ अपनी वापसी के संकेत दिए थे।
वार्न ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, “मुझे नहीं लगता कि आस्ट्रेलिया क्लार्क के बिना विश्व कप जीत सकता है।”
वार्न के अनुसार, “करीब 12 महीने पहले आस्ट्रेलियाई टीम मुश्किलों में नजर आ रही थी, लेकिन क्लार्क की कप्तानी में टीम ने 5-0 से एशेज श्रृंखला जीती और दक्षिण अफ्रीका को भी उसी के घर में हराने में कामयाब रही।”
वार्न का मानना है कि अगर संभव हो तो क्लार्क को विश्व कप का पहला मैच जरूर खेलना चाहिए। वार्न के मुताबिक अगर क्लार्क लौटते हैं तो उनके स्थान पर टीम का नेतृत्व कर रहे जार्ज बेले को अंतिम-11 से बाहर रखना चाहिए।
वार्न ने यह भी उम्मीद जताई कि हाल में खत्म हुए त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए मिशेल स्टार्क ने विश्व कप टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।