नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड ने गोवा क्रिकेट संघ अकादमी मैदान पर रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मुकाबले में रविवार को गोवा को आठ विकेट से हराकर इस सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की। साथ ही केरल भी इस सत्र की अपनी पहली जीत हासिल करने में कामयाब रहा। 40 बार का चैम्पियन मुम्बई और असम भी जीत हासिल करने में सफल रहे।
झारखंड को जीत के लिए दूसरी पारी में केवल 54 रनों की जरूरत थी, जिसे टीम ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पहली पारी में झारखंड की ओर से 162 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले सौरभ तिवारी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
झारखंड ने पहली पारी में 385 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गोवा की पारी 215 पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन के तहत दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरना पड़ा।
तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 161 रनों से आगे खेलने उतरा गोवा चौथे और आखिरी दिन 223 पर धराशायी हो गया और झारखंड को 54 रनों की चुतौती मिली।
गोवा की दूसरी पारी को समेटने में झारखंड के समर कादरी और शाहबाज नदीम ने मुख्य भूमिका निभाई और क्रमश: पांच तथा चार सफलताएं अर्जित की। कादरी पहली पारी में भी चार विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे।
शार्दुल ने दिलाई मुंबई को जीत :
वड़ोदरा : शार्दुल ठाकुर (39/5) की गेंदबाजी की बदौलत ने मुंबई ने रविवार को मोती बाग स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मुकाबले में बड़ौदा को 169 रनों से हरा दिया।
तीसरे दिन के दो विकेट के नुकसान पर 67 रनों से आगे खेलने उतरे बड़ौदा के सामने दूसरी पारी में 408 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 238 रन बनाकर आउट हो गई। आखिरी बल्लेबाज के रूप में उतरे मुनाफ पटेल ने 35 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 53 रन बनाए।
मुनाफ और केदार देवधर (58 नाबाद) के बीच दसवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। सलामी बल्लेबाज सौरभ वाकास्कर ने 48 रनों का योगदान दिया।
गौरतलब है कि मुंबई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए अदित्य तारे (127) की बदौलत पहली पारी में 287 और फिर दूसरी पारी में 304 रन बनाए थे। जवाब में बड़ौदा पहली पारी में केवल 184 रन बना सका। आदित्य को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
मुंबई की सात मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके कुल 17 अंक हैं। वहीं, अकतालिका में मुंबई से एक पायदान ऊपर बड़ौदा के इतने ही मैचों में 18 अंक हैं।
केरल ने सर्विसेज को हराया :
कन्नूर: केरल ने कोनोर व्याल स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मुकाबले में सर्विसेज को नौ विकेट से हरा दिया। केरल की रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में यह पहली जीत है।
केरल को चौथे और आखिरी दिन दूसरी पारी में केवल 10 रनों की जरूरत थी जिसे उसने अभिषेक हेगड़े (0) का विकेट खोकर हासिल कर लिया।
केरल की ओर से पहली पारी में 207 रनों की पारी खेलने वाले संजू सैमसन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। केरल पहली पारी में 483 रन बनाने में कामयाब रहा था जिसके जवाब में सर्विसेज की टीम कप्तान रजत पालिवाल (157) की शतकीय पारी के बावजूद 318 पर आउट हो गई और फॉलोऑन के तहत उसे दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा।
दूसरी पारी में सर्विसेज की बल्लेबाजी और निराशाजनक रही। तीसरे दिन के छह विकेट पर 123 रनों से आगे खेलते हुए आखिरी दिन चार बल्लेबाज केवल 51 रन जोड़ सके और केरल को 10 रनों का लक्ष्य मिला।
सर्विसेज की दूसरी पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाते हुए अक्षय चंद्रन ने छह विकेट हासिल किए।
सात मैचों में केरल टीम की यह पहली जीत है और उसके कुल 19 अंक हैं। वहीं, सर्विसेज के इतने ही मैचों में यह तीसरी है और उसके पास आठ अंक हैं।
असम की आध्र प्रदेश को दस विकेट से हराया :
गुवाहाटी: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी के मैच में असम ने स्वरूपम पुरकायस्थ के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत आंध्र प्रदेश को मैच के चौथे दिन 10 विकेट से हरा दिया और बोनस अंकों के साथ ग्रुप-सी में शीर्ष पर बेहद मजबूत स्थिति हासिल कर ली।
पहली पारी के आधार पर 175 रनों से पिछड़ने वाली आंध्र प्रदेश की दूसरी पारी रविवार को 198 रनों पर ढेर हो गई और असम को चौथी पारी में जीत के लिए मात्र 24 रनों का लक्ष्य मिला। असम ने इस आसान लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए 12.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैन ऑफ द मैच रहे पुरकायस्थ ने मैच में कुल छह विकेट चटकाए और 108 रनों की नाबाद पारी भी खेली। पुरकायस्थ रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में पांच मैचों में अब तक 35 विकेट हासिल कर चुके हैं और टूर्नामेंट के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
पुरकायस्थ ने अरूप दास (24/4) के साथ आंध्र प्रदेश की पहली पारी 137 रनों पर समेट और इसके बाद नाबाद शतकीय पारी के जरिए असम को 312 रनों का स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया।
पुरकायस्थ ने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट चटकाए। असम के लिए दूसरी पारी में जमालुद्दीन सैयन मोहम्मद ने आंध्र प्रदेश के पांच बल्लेबाजों को चलता किया।
आंध्र प्रदेश के लिए पहली पारी में कप्तान मोहम्मद कैफ ने 60, जबकि दूसरी पारी में नरेन रेड्डी ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। रेड्डी चार विकेट भी हासिल करने में सफल रहे।
अन्य मैच :
रेलवे ने बचाया मैच :
कोलकाता : रेलवे इडेन गार्डन्स पर रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मुकाबले में बंगाल के खिलाफ मैच बचाने में कामयाब रहा। इस ड्रा का फायदा रेलवे को मिला और पहली पारी में 34 रनों की मिली मामूली बढ़ने ने उसे तीन अंक दिला दिए। रेलवे को एक मिला।
रेलवे के सामने दूसरी पारी में 265 रनों का लक्ष्य था और खेल खत्म होने तक उसने आठ विकेट खोकर 198 रन बना लिए थे।
बंगाल ने पहली पारी में 268 जबकि दूसरी पारी में 298 रन बनाए। वहीं, रेलवे पहली पारी में 302 रन बनाने में सफल रहा था।
ड्रा रहा कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच मैच :
बेंगलुरू : रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के तहत एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबला ड्रा रहा।
दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश के सामने 715 रनों का लक्ष्य था और टीम ने खेल खत्म होने की घोषणा तक दो विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए थे। पहली पारी में मिली 499 रनों की विशाल बढ़त के आधार पर कर्नाटक को तीन अंक मिले जबकि उत्तर प्रदेश को एक अंक से संतोष करना पड़ा।
कर्नाटक ने पहली पारी में 719 रन और दूसरी पारी में 215 रन बनाए। उत्तर प्रदेश पहली पारी में 220 रन बनाकर आउट हुआ था। फॉलोऑन की परिस्थिति के बावजूद हालांकि कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को दोबारा बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित नहीं किया था।
हिमाचल और त्रिपुरा का मैच ड्रा रहा
अगरतला : त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश के बीच महाराजा वीर विक्रम कॉलेज स्टेडियम में खेला गया रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी का मुकाबला बिना किसी नतीजे से समाप्त हुआ।
हिमाचल ने पहली पारी में 535 रन बनाए थे जिसके जवाब में त्रिपुरा 346 रन बनाकर आउट हो गया। फॉलोऑन के तहत दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे त्रिपुरा ने दूसरी पारी में 239 रन बनाते हुए 50 रनों की बढ़त हासिल की।
पहली पारी में बढ़त के आधार पर हालांकि हिमाचल तीन अंक प्राप्त करने में कामयाब रहा।