Qatar :कतर में मौत की सजा पाए भारतीय नौसेना (Indian Navy) के 8 पूर्व कर्मियों पर विदेश मंत्रालय (MEA) ने बड़ा अपडेट दिया है. साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि भारतीय दूत ने मौत की सजा पाए सभी 8 भारतीयों से मुलाकात की है और अपील दायर किये जाने के बाद से अबतक दो सुनवाई हो चुकी है.
अरिंदम बागची ने कहा, ‘अब तक मामले में 2 सुनवाई हो चुकी हैं. हमने परिवारों की ओर से एक अपील दायर की थी. तब से 2 सुनवाई हो चुकी हैं. हम बारीकी से इस पर नजर बनाए हुए हैं.’ इस बीच, हमारे राजदूत को 3 दिसंबर को जेल में उन सभी 8 लोगों से मिलने के लिए काउंसलर पहुंच मिली. यह एक संवेदनशील मुद्दा है, लेकिन हम इसका पालन करना जारी रखेंगे और इससे जुड़ा जो भी अपडेट हम साझा कर सकेंगे करते रहेंगे.