गुवाहाटी, 1 फरवरी (आईएएनएस)। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी के मैच में असम ने स्वरूपम पुरकायस्थ के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत आंध्र प्रदेश को मैच के चौथे दिन 10 विकेट से हरा दिया और बोनस अंकों के साथ ग्रुप-सी में शीर्ष पर बेहद मजबूत स्थिति हासिल कर ली।
पहली पारी के आधार पर 175 रनों से पिछड़ने वाली आंध्र प्रदेश की दूसरी पारी रविवार को 198 रनों पर ढेर हो गई और असम को चौथी पारी में जीत के लिए मात्र 24 रनों का लक्ष्य मिला। असम ने इस आसान लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए 12.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैन ऑफ द मैच रहे पुरकायस्थ ने मैच में कुल छह विकेट चटकाए और 108 रनों की नाबाद पारी भी खेली। पुरकायस्थ रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में पांच मैचों में अब तक 35 विकेट हासिल कर चुके हैं और टूर्नामेंट के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
पुरकायस्थ ने अरूप दास (24/4) के साथ आंध्र प्रदेश की पहली पारी 137 रनों पर समेट और इसके बाद नाबाद शतकीय पारी के जरिए असम को 312 रनों का स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया।
पुरकायस्थ ने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट चटकाए। असम के लिए दूसरी पारी में जमालुद्दीन सैयन मोहम्मद ने आंध्र प्रदेश के पांच बल्लेबाजों को चलता किया।
आंध्र प्रदेश के लिए पहली पारी में कप्तान मोहम्मद कैफ ने 60, जबकि दूसरी पारी में नरेन रेड्डी ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। रेड्डी चार विकेट भी हासिल करने में सफल रहे।