चेन्नई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। राम गोपाल वर्मा, देवा कट्टा, बी.वी.एस. रवि और दशरथ जैसे प्रतिष्ठित फिल्मकार विष्णु मंचु द्वारा आयोजित ऑनलाइन लघु फिल्म प्रतिस्पर्धा के जज होंगे।
उभरते फिल्मकारों को बढ़ावा देने के लिए मंचु द्वारा आयोजित किए जा रहे लघु फिल्म प्रतिस्पर्धा में लेखक जोड़ी कोना वेंकट और गोपी मोहन भी जज होंगे।
विष्णु, इस फिल्म प्रतिस्पर्धा को डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू एमविष्णु डॉट कॉम पर ऑनलाईन आयोजित कर रहे हैं। प्रतिस्पर्धा के लिए लघु फिल्मों की समय सीमा तीन मिनट रखी गई है।
एक बयान के अनुसार, लघु फिल्म प्रतिस्पर्धा आयोजित करने के पीछे विष्णु मंचु का उद्देश्य नए विचारों को सामने लाना है। प्रतिस्पर्धा के प्रायोजक प्रीमियर प्रोडक्शन हाउस 24 फ्रेम्स फैक्ट्री हैं। प्रतिस्पर्धा की विजेता फिल्म को 1,00,000 रुपये की इनाम राशि और फिल्मकार को 24 फ्रेम फैक्ट्री के लिए एक फिल्म के निर्देशन का मौका दिया जाएगा।
विष्णु ने कहा, “इस प्रतियोगिता का उद्देश्य फिल्म का तकनीकी पक्ष नहीं बल्कि फिल्मकार के कहानी को दर्शाने की कला को देखना है, फिर चाहे वह मोबाइल कैमरे से ही क्यों न फिल्माई गई हो।”