टोक्यो, 1 फरवरी (आईएएनएस)। जापान ने खुफिया जानकारी जुटाने के लिए एक उपग्रह (आईजीएस) रविवार को लांच किया। इस साल जापान ने यह पहला उपग्रह छोड़ा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस उपग्रह में एक ऐसा राडार लगा हुआ है, जो बादल, अंधेरे और छलावरण को भेदकर पृथ्वी के सतह की उच्च रिजोल्यूशन वाली छवि उतारने में सक्षम है।
जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) और मित्शुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कागोशिमा प्रांत के तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से एच-2ए रॉकेट की मदद से इस खुफिया उपग्रह को छोड़ा।
यह उपग्रह पहले 29 जनवरी को छोड़ा जाना था, लेकिन प्रतिकूल मौसम की वजह से इसमें विलंब हुआ।
यह खुफिया उपग्रह राष्ट्रीय सुरक्षा और आपदा से संबंधित सूचनाएं इकट्ठा करने के लिए धरती की सतह की निगरानी के लिए नियोजित किया जा सकता है।
2003 में जापान के दो आईजीएस उपग्रहों के छोड़े जाने के बाद दो प्रोटोटाइप ऑप्टिकल उपग्रहों सहित यह देश का छठा राडार उपग्रह और 13वां आईजीएस उपग्रह है।