भोपाल:राज्य में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। रिजल्ट 3 दिंसबर को आएगा। मध्यप्रदेश में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी लेकिन 2020 में सरकार गिर गई है। 2023 में फिर से विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।राज्य में इस बार दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर है। बीजेपी जहां सरकार में है वहीं, कांग्रेस सत्ता में वापसी के दावे कर रही है। दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश का सियासी माहौल कैसा है? इस बार किसकी सरकार बनेगी? इसे लेकर कई ओपिनियन पोल किए गए हैं। शनिवार को एक नए ओपिनियन पोल की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट से कांग्रेस खेमे में खुशी हो सकती है। वहीं बीजेपी के हाथ मायूसी लग सकती है।
एबीपी और सी वोटर्स के सर्वे के अनुसार, मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है। सरकार विरोधी लहर के बीच बीजेपी को झटका लग सकता है। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 99 से 111 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस 118 से 130 सीटें जीतकर राज्य की सत्ता में वापसी कर सकती है। जबकि अन्य के खाते में 0-2 सीट जाने का अनुमान है।