भोपाल– मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब 20 दिन से भी कम वक्त बचा है। कांग्रेस पार्टी चुनाव प्रचार अभियान में युद्धस्तर पर जुटी हुई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। रविवार को कमलनाथ ने रायसेन और विदिशा जिले के कुरवई में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीसीसी चीफ ने युवाओं से कहा कि यदि आपको रोजगार चाहिए तो भाजपा नेताओं को बेरोजगार करना होगा।
विदिशा के कुरवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार आने पर हम किसानों नौजवानों और महिलाओं के लिए प्राथमिकता से काम करने वाले हैं। आप कांग्रेस पार्टी का वचनपत्र जरूर पढियेगा। हम महिलाओं कों 1500 रूपये महीने देने का काम करेंगे, हम किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे, हम 2500 रूपये धान का समर्थन मूल्य देंगे और उसे बढ़ाकर 3000 किया जाएगा। हमारी सरकार आने पर 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा देंगे।भाजपा की 18 साल की सरकार ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है। आज शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य और किसानों की खुशहाली पर ताला लगा रखा है। अब आपको यह ताला 17 तारीख़ को कांग्रेस को वोट देकर खोलना है। आपको सच्चाई का साथ देना है।’