नई दिल्ली: केरल के कोच्चि जिले में रविवार (29 अक्टूबर) को एक ईसाई प्रार्थना सभा में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 36 लोग घायल हो गए. घटना के कुछ घंटों बाद डॉमिनिक मार्टिन नाम का एक व्यक्ति त्रिशूर के कोडकारा पुलिस स्टेशन पहुंचा और घटना की जिम्मेदारी लेते हुए आत्मसमर्पण कर दिया.
केरल के एडीजीपी अजित कुमार ने कहा कि उस व्यक्ति ने खुद को उसी सभा में होने का दावा किया है.
ईसाई संप्रदाय जेहोवाह विटनेसेस (Jehovah’s Witnesses) के प्रार्थना सम्मेलन में हुए विस्फोटों के बाद राज्य पुलिस हाई अलर्ट पर है.
कोच्चि जिले के कलामासेरी स्थित ज़मरा इंटरनेशनल कनवेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में लगभग 2,500 लोग एकत्र हुए थे, जब यह घटना हुई. द न्यूज मिनट के मुताबिक, पहला विस्फोट प्रार्थना शुरू होने के 10 मिनट बाद सुबह 9:30 बजे के आसपास हुआ और उसके बाद दो और विस्फोट हुए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट इंटरनेशनल कनवेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर के बीच में हुए.