नई दिल्ली-वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि 2022 में भारत में युवा बेरोजगारी दर 23.22% थी, जो इसके पड़ोसी देशों पाकिस्तान (11.3%), बांग्लादेश (12.9%) और भूटान (14.4%) से अधिक थी.रिपोर्ट के मुताबिक, उसी साल चीन में बेरोजगारी दर 13.2%, सीरिया में 22.1%, इंडोनेशिया में 13%, मलेशिया में 11.7%, वियतनाम में 7.4%, दक्षिण कोरिया में 6.9% और सिंगापुर में 6.1% रही.
युवा बेरोजगारी दर का अर्थ कार्यबल में उन लोगों से है जिनकी उम्र 15 से 24 वर्ष है और उनके पास नौकरी नहीं है, लेकिन वे सक्रिय रूप से नौकरी की तलाश कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, उसी साल चीन में बेरोजगारी दर 13.2%, सीरिया में 22.1%, इंडोनेशिया में 13%, मलेशिया में 11.7%, वियतनाम में 7.4%, दक्षिण कोरिया में 6.9% और सिंगापुर में 6.1% रही.
यह डेटा अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) से लिया गया है.युवा बेरोजगारी दर का अर्थ कार्यबल में उन लोगों से है जिनकी उम्र 15 से 24 वर्ष है और उनके पास नौकरी नहीं है, लेकिन वे सक्रिय रूप से नौकरी की तलाश कर रहे हैं.
लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे में पाया गया है कि 15-34 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 36% भारतीयों का मानना है कि युवा बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है. यह सर्वेक्षण युवा भारतीयों की करिअर संबंधी आकांक्षाओं, नौकरी की प्राथमिकताओं और अपेक्षाओं का विश्लेषण करने के लिए किया गया था.