Gold Price Today: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों आज सोने के रेट (Gold rate today) में 540 रुपये की मजबूती आई है. वहीं, चांदी के भावों में 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. सोने-चांदी की हाजिर कीमत (Gold and Silver Price) में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि इजराइल-हमास तनाव को क्षेत्रीय संघर्ष में बदलने से रोकने के लिए अमेरिका द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बीच सोने में पिछले दिन की सीमा के भीतर कारोबार हुआ.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने के दाम में बढ़त दर्ज की गई है. स्पॉट गोल्ड 2.80 डॉलर की मजबूती के साथ 1,923 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है, जबकि चांदी की कीमत 0.20 डॉलर की मजबूती के साथ 22.89 डॉलर प्रति औंस पर है.