हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू नजर आए। वहीं हॉल में मौजूद सभी लोगों ने एक्ट्रेस को खड़े होकर सम्मान दिया और तालियों की गूंज के साथ बधाईयां दी।
वॉर्ड मिलने के बाद एक्ट्रेस वहीदा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और जूरी मेंबर्स का शुक्रिया किया। वहीदा ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। लेकिन आज मैं जिस भी मुकाम पर हूं, यह मेरी प्यारी फिल्म इंडस्ट्री के कारण ही हैं। मुझे किस्मत से बहुत अच्छे डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, फिल्म मेकर्स, टेक्नीशियंस, राइटर्स, डायलॉग राइटर्स और म्यूजिक डायरेक्टर्स मिले। मुझे सबका काफी सहयोग मिला साथ ही बहुत इज्जत और प्यार भी मिला। ‘
वहीदा ने आगे कहा, ‘इन सभी के साथ-साथ हेयर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट का भी बड़ा हाथ है। इसीलिए यह अवॉर्ड मैं अपने फिल्म इंडस्ट्री के सारे डिपार्टमेंट के साथ शेयर करना चाहती हूं। क्योंकि उन्होंने शुरू दिन से मुझे बहुत प्यार दिया, सपोर्ट किया। कोई भी एक अकेला आदमी फिल्म नहीं बना सकता, उन सबको हम सबकी जरूरत होती है।’