Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 MP Congress Manifesto: बेटियों को 2 लाख 51 हजार देने का वचन,धान 2500 रूपये क्विंटल ,ज्वार 2600 रूपये और गेहूं 3000 रूपये क्विंटल खरीदने की ग्यारंटी | dharmpath.com

Friday , 22 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » MP Congress Manifesto: बेटियों को 2 लाख 51 हजार देने का वचन,धान 2500 रूपये क्विंटल ,ज्वार 2600 रूपये और गेहूं 3000 रूपये क्विंटल खरीदने की ग्यारंटी

MP Congress Manifesto: बेटियों को 2 लाख 51 हजार देने का वचन,धान 2500 रूपये क्विंटल ,ज्वार 2600 रूपये और गेहूं 3000 रूपये क्विंटल खरीदने की ग्यारंटी

October 17, 2023 11:00 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on MP Congress Manifesto: बेटियों को 2 लाख 51 हजार देने का वचन,धान 2500 रूपये क्विंटल ,ज्वार 2600 रूपये और गेहूं 3000 रूपये क्विंटल खरीदने की ग्यारंटी A+ / A-

भोपाल- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना ‘वचन पत्र’ (घोषणा-पत्र) जारी कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से जारी किया गया घोषणा पत्र एक साल में सभी वर्ग के लोगों से राय मशविरा के बाद तैयार किया गया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया कि इस वचन पत्र के लिए प्रदेश भर से करीब 9000 सुझाव सामने आए थे, जिनको ध्यान में रखकर ही पूरा वचन पत्र बनाया गया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हम MP की IPL टीम बनाने की कोशिश करेंगे।

भोपाल में रवींद्र भवन के पुराने ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने वचन पत्र जारी किया। कांग्रेस के इस वचनपत्र 59 विषय, 225 मुख्य बिंदू और 1290 वचन हैं। 7 वर्गों के लिए अलग-अलग वचन पत्र बनाया गया है। घोषणा पत्र में 10 नए वचनों को शामिल किया गया है। यूथ, किसान, शासकीय कर्मचारी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण और खुशहाल परिवार को लेकर घोषणाएं की गई हैं। खासतौर पर किसानों की खेती की लागत कम करने पर फोकस किया गया है।

कांग्रेस की 101 मुख्य गारंटियां

पूर्व में की घोषणाएं
1.​जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को निरंतर रखेंगे। किसानों का 2.00
​तक का कर्ज माफ करेंगे।
2.​महिलाओं को प्रतिमाह 1500/-रूपए नारी सम्मान निधि के रूप में देंगे।
3.​घरेलू गैस सिलेंडर 500/- रूपए में देंगे।
4.​इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे।
5.​पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।
6.​किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे।
7.​किसानों के बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे।
8.​किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी झूठे व निराधार प्रकरणों को वापिस लेंगे।
9.​बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000/- करेंगे।
10.​जातिगत जनगणना कराएंगे।
11. शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे।
12.​संत शिरोमणि रविदास के नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में
​स्थापित करेंगे।
13.​तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000/- रूपए प्रति मानक बोरा करेंगे।
14.​पढ़ो-पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500/- रूपए, कक्षा 9वीं-10वीं के लिए 1000/- एवं कक्षा 11वीं-12वीं के बच्चों को 1500/- रूपए प्रतिमाह देंगे।
15.​मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे।
16.​आदिवासी अधिूसचित क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।

मुख्य नवीन वचन –

किसानों के लिए
1. किसानों को गेहूं का 2600/- और धान का 2500/- रूपए मूल्य देगी।
2. 5 हार्सपॉवर निःशुल्क बिजली देने के साथ 10 हार्सपॉवर तक 50 प्रतिशत छूट देंगे।
3. किसान भाइयों को किसान फ्रेण्डली एप उपलब्ध कराएंगे।
4. नंदिनी गोधन योजना प्रारंभ करेंगे। 2/- रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेंगे।
5. कांग्रेस ने जो 1000 गौशालाएं प्रारंभ की थी जिसे भाजपा ने बंद कर दिया है उन्हें पुनः प्रारंभ करेंगे।
6. गो ग्रास अनुदान बढ़ाएंगे।
7. सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर 5/- रूपये प्रति लीटर बोनस देंगे।
8. मछुआरों कृषकों को मत्स्य का अधिकार देंगे।
9. सहकारी संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देंगें।
10. खेतिहर श्रमिकों को फसल रक्षक का नाम देंगे एवं प्रशिक्षण देकर किट देंगे।
सिंचाई एवं प्रदेश की नदियाँ
1. सिंचाई क्षमता बढ़ायेंगे एवं समितियों के चुनाव करायेंगे।
2. ताप्ती, तमस एवं वेतबा नदी विकास प्राधिकरण गठित करेंगे। प्रदेश में लुप्त हो रही नदियों के संरक्षण के लिए भागीरथ नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे।
3. माँ नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे।
4.​नर्मदा परिक्रमा परिषद का गठन करेंगे एवं नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करेंगे।

युवाओं के लिए
1. सरकारी भर्ती का कानून बनाएंगे।
2. 2.00 लाख सरकारी पद भरेंगे।
3. प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-चार नए पद निर्मित कर भरेंगे।
4. प्रदेश के युवाओं को ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिले, इस हेतु आगे बढ़ेंगे।
5. प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट देंगे।
6. पिछले 18 वर्षों से लंवित भर्तियां – शिक्षकों, पुलिस, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, नर्स आदि की भरी जाएंगी।
7.​युवा स्वाभिमान के अंतर्गत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000/- रूपए तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता 2 वर्ष के लिए देंगे।
8.​भोपाल में प्रोफेशनल हब बनाएंगे।
9. मध्यप्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू करेंगे।
10. उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करेंगे।
11. छात्र संघ के नियमित चुनाव कराएंगे।
12.​प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ-पद पाओ’, पदक लाओ-करोड़पति बन जाओ, पदक लाओ-कार जीतो, पदक लाओ-छात्रवृत्ति पाओ योजना आरंभ करेंगे।

महिलाओं के लिए
1. बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे, 1 लाख 1 हजार रूपए की सहायता देंगे।
2. महिलाओं के स्टार्ट अप के लिए रूपए 25.00 लाख तक का ऋण 3 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराएँगे।
3.​आवासहीन ग्रामीण महिलाओं को आवास एवं आजीविका के लिए 5000 वर्गफुट का भूखण्ड देंगे।
4.​महानगरीय बस सेवा में परिवहन हेतु निःशुल्क पास उपलब्ध कराएंगे।
5.​आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को नियमित करने के लिए नियम बनाएंगे।
6.​आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं के लिए मैदानी स्वास्थ्यकर्मियों का नया कैडर बनाकर सेवा से ।
7.​बेटियों के लिए मेरी बिटिया रानी योजना प्रारंभ करंेगे, उनको 2 लाख 51 हजार की राशि उनके जन्म से विवाह संस्कार होने तक देंगे।

स्वास्थ्य
1. स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनायेंगे। प्रदेश के नागरिकों के लिए वरदान स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ करंेगे, जिसमें परिवार सहित 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा शामिल रहेगा।
जनसेवक, सरकारी कर्मचारी, अधिकारी एवं पंशनर्स
1. कर्मचारी एवं अधिकारियों का बीमा कराएंगे।
2. कर्मचारियों की रूकी पदोन्नतियां प्रारंभ ।
3. कर्मचारियों को चार चरण में समयमान वेतनमान देंगे।

आउटसोर्स एवं संविदा कर्मी
1. आउटसोर्स, संविदा, अंशकालीन, दैनिक वेतनभोगी एव मानदेय पर कार्यरत कर्मियों के साथ न्याय करेंगे। पहली कैबिनेट में इनके लिए प्रस्ताव लाएंगे।

भूतपूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक
1. भूतपूर्व सैनिकों को सेवा में आरक्षण का लाभ देंगे।

खनिज
1. रेत आवंटन की नई नीति बनाएंगे।
2. रेत घोटाले की जांच करेंगे।

श्रम
1. श्रमिकों के सम्मान में 1 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित करेंगे।
2. 65 वर्ष से अधिक आयु के श्रमिकों को 1200/- रूपए प्रतिमाह सम्मान निधि देंगे।
3. सभी श्रमिकों को लिए नया सवेरा योजना पुनः प्रारंभ करेंगे।

स्वच्छ जल का अधिकार
1. स्वच्छ जल का अधिकार का कानून बनाएंगे।
2. हर घर को पेयजल योजना उपलब्ध कराएंगे।

विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी
1.​आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी का शोध केन्द्र स्थापित करेंगे।

सामाजिक न्याय
1.​सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 से बढ़ाकर 1200 रूपए करेंगे।
2.​बहुदिव्यांगजनों को 2000/-रूपए मासिक पेंशन देंगे।
3.​गरीबों के लिए आटा, दाल, तेल और चीनी का देवभोग किट प्रदान करेंगे।
4.​गरीबी रेखा का नया सर्वे कराएंगे।
पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति
1.​समान अवसर आयोग गठित करेंगे।
2.​बैकलॉग के पद भरेंगे।
3.​जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्या को दूर करेंगे।
4.​इन वर्गों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में कदम उठाएंगे।
5.​छात्रवृत्ति का अधिकार अधिनियम बनाएंगे।
6.​अनुसूचित जाति, जनजाति उपयोजना को अधिनियम का रूप देंगे।

ग्रामीण विकास
1.​त्रिस्तरीय पंचायती राज मूल रूप से लागू करेंगे। सरपंचों को अधिकार देंगे।
2.​नगरीय निकायों की तरह जिला एवं जनपद पंचायतों में एल्डरमेन नियुक्त करेंगे।

आवास का अधिकार
1.​आवास का अधिकार का कानून बनाएंगे।
2.​ग्रामीण आवास एवं शहरी आवास की राशि को समान करेंगे।
3.​600 वर्गफुट तक के आवासी पट्टों का निःशुल्क पंजीयन करेंगे।
4.​पुश्तैनी मकानों का मालिकाना हक देंगे।
5.​आवासीय पट्टेधारियों की रजिस्ट्री निःशुल्क कराएंगे।

अर्थ व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण
1.​न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार लाएंगे।
2.​करों का युक्तियुक्तकरण करेंगे।
3.​राज्य की पंचवर्षीय योजना प्रारंभ करेंगे।
4.​एकीकृत ग्रामीण एवं शहरी विकास की नवधारणा के साथ आगे बढ़ेंगे।
5.​वित्तीय अनुशासन कायम करेंगे।

अपराधमुक्त प्रदेश
1.​प्रदेश में संवेदनशील जबावदेही और पारदर्शी व्यवस्था लागू करेंगे।
2.​शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाएंगे।
3.​माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाएंगे।
4.​यातायात चैकिंग की व्यवस्था में सुधार करेंगे।

परिवहन
1.​मध्यप्रदेश में ग्रामीण परिवहन विकास के लिए चार क्षेत्रीय कंपनियां पीपीपी मॉडल पर बनाएंगे।
2.​स्क्रेप की नीति बनाएंगे।
3.​आरटीओ बैरियर की व्यवस्था सुदृढ़ करेंगे।

नशामुक्त प्रदेश
1.​प्रदेश को मादकमुक्त प्रदेश बनाने की ओर कदम उठाएंगे।

पत्रकार
1.​पत्रकारों की सम्मान निधि राशि बढ़ाकर 25 हजार करेंगे।
2.​ पत्रकारों का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा परिवार सहित कराएंगे।
3.​पत्रकार परामर्श समिति का गठन करेंगे।
4.​पत्रकारों के लिए महानगरों में न्यू सिटी का निर्माण करेंगे।
5.​समाचार पत्रों, पत्रिकाओं एवं डिजिटल समाचार पत्रों/चैनलों को विज्ञापन देने के लिए नए नियम बनाएंगे।

आस्था और विश्वास
1.​श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण शीघ्र पूर्ण करायेंगे।
2. सीता माता मंदिर श्रीलंका की योजना को पुनः प्रारम्भ करेंगे।

खुशहाली मिशन
1. मध्यप्रदेश की खुशहाली के लिए खुशहाली मिशन प्रारम्भ करेंगे।

MP Congress Manifesto: बेटियों को 2 लाख 51 हजार देने का वचन,धान 2500 रूपये क्विंटल ,ज्वार 2600 रूपये और गेहूं 3000 रूपये क्विंटल खरीदने की ग्यारंटी Reviewed by on . भोपाल- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना ‘वचन पत्र’ (घोषणा-पत्र) जारी कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से जारी किया गया घोषणा पत्र एक सा भोपाल- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना ‘वचन पत्र’ (घोषणा-पत्र) जारी कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से जारी किया गया घोषणा पत्र एक सा Rating: 0
scroll to top