भोपाल– मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर सस्पेंस अब नवरात्र के पहले दिन खत्म हो जाएगा। शुक्रवार को AICC मुख्यालय में आयोजित कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ और प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट नवरात्रि के पहले दिन यानी 15 तारीख को जारी होगी।
केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि अभी हमने 60 सीटों पर चर्चा की है। बाकी की सीटों के लिए फिर से मीटिंग होगी और इसके बाद हमारे प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। यह बैठक अभी तुरंत होगी जिसमें टिकटों पर चर्चा होगी। श्राद्ध पक्ष के बाद हमारी पहली सूची जारी होगी। हम इस तरीके से चर्चा कर रहे हैं कि 15 तारीख को पहली सूची जारी कर सकें।
इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘जैसा की कमलनाथ जी ने बताया कि अभी केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में काफी सीटों पर सकारात्मक माहौल में सौहाद्रपूर्ण चर्चा हुई। जिस तरीके से कमलनाथ समन्वय बना रहे हैं उससे प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी की एक अप्रत्याशित जीत मध्य प्रदेश में होने जा रही है।’