नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में हुईं दो घटनाओं के संबंध में पांच कुकी-ज़ोमी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार (2 अक्टूबर) से मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में ‘अनिश्चितकालीन बंद’ शुरू हो गया. बंद की शुरुआत इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने की, जिसने गिरफ्तारियों को ‘केंद्रीय जांच एजेंसियों की चयनात्मक जल्दबाजी’ बताया.
कांगपोकपी जिले के एक अन्य कुकी-ज़ोमी संगठन कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी ने गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई की मांग के लिए सिलचर और इंफाल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर ‘आपातकालीन बंद’ लगाया. संस्था ने धमकी दी है कि अगर उन्हें 48 घंटे के भीतर रिहा नहीं किया गया तो वह कांगपोकपी जिले में भी अनिश्चितकालीन बंद लागू कर देंगे.