कोलकाता: इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKON) ने भाजपा सांसद मेनका गांधी को मानहानि नोटिस भेज दिया है. इस्कॉन ने कहा है कि मेनका गांधी (Menka Gandhi) के बयानों से भक्तों को गहरा दुख हुआ है. इस्कॉन कोलकाता के (Kolkata) उपाध्यक्ष राधारमण दास (Radharaman Das) ने कहा, ‘मेनका गांधी की टिप्पणी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी. दुनिया भर में हमारे भक्त बहुत आहत हैं. हम उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि की कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. हमने आज उन्हें नोटिस भेजा है. एक सांसद, जो कभी केंद्रीय मंत्री था, इतने बड़े समाज के खिलाफ बिना किसी सबूत के झूठ कैसे बोल सकता है ?’
मेनका गांधी ने कहा था कि आज भारत (Bharat) में सबसे बड़ा धोखा इस्कॉन है. वे गौशालाएं स्थापित करते हैं जिन्हें चलाने के लिए उन्हें सरकार से असीमित लाभ मिलता है. उन्हें बड़ी ज़मीन सब कुछ मिलता है. मैंने अभी आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में अनंतपुर गौशाला का दौरा किया. एक भी सूखी गाय मौजूद नहीं है. सभी डेयरी हैं. एक भी बछड़ा नहीं है. मतलब ये सब बिक गए. इस्कॉन अपनी सारी गायें कसाई को बेच रहा है, इस्कॉन ने इन आरोपों को सख्ती से खारिज कर दिया और उन्हें अप्रमाणित और झूठा बताया.
मेनका के इस आरोप का खंडन करते हुए इस्कॉन ने राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास (Yudhisthir Govinda Das) ने कहा कि इस्कॉन न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर गाय और बैल की सुरक्षा और देखभाल में सबसे आगे रहा है. इस्कॉन देश भर में 60 से ज्यादा गौशालाएं चलाती है. जिसमें पशु की जीवन भर सेवा की जाती है.