iPhone 15 के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे इसे फैन्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. आज से भारत में iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन ग्राहकों को मिल रहे हैं. भारत के साथ ही कई अन्य देशों में भी iPhone 15 आज से ग्राहकों को मिलने लगेंगे. कई देशों में प्री-ऑर्डर पर आज से फोन मिलने शुरू हो रहे हैं. आज यानी शुक्रवार 22 सितंबर से लोग Apple iPhone 15 को अपना बना सकते हैं. एप्पल स्टोर सुबह 8 बजे से खुल गए हैं और स्टोर के बाहर लोगों की कतार देखने को मिल रही है. भारत में Apple के मुंबई BKC स्टोर के बाहर भी लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है.
15 सितंबर से ही Apple ने iPhone 15 के लिए प्री ऑर्डर लेने शुरू कर दिए थे. प्रीऑर्डर में बुक हुए सभी ऑर्डर भी कंपनी आज से शिप करना शुरू कर रही है. भारत के साथ ही 40 अन्य देशों में भी आज से iPhone 15 को लोग अपने हाथ में लेकर शान से घर जा सकेंगे.
40 देशों में आज से iPhone 15 की बिक्री शुरू हो रही है. लेकिन मकाऊ, मलेशिया, तुर्किये, वियतनाम और अन्य 17 देशों व क्षेत्रों के लोगों को अपने iPhone 15 के लिए अभी 29 सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा.