Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 IPhone 13 की कीमत हुई 25,000 से कम | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » व्यापार » IPhone 13 की कीमत हुई 25,000 से कम

IPhone 13 की कीमत हुई 25,000 से कम

September 16, 2023 8:02 pm by: Category: व्यापार Comments Off on IPhone 13 की कीमत हुई 25,000 से कम A+ / A-

iPhone 15 की सेल अभी शुरू भी नहीं हुई और पुराने iPhone मॉडल्स की कीमतें घटने लगी हैं. जैसे कि Flipkart पर 69900 वाला iPhone 355,999 रुपये में मिल रहा है और अगर इस पर एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर लगा दें कि फोन की कीमत 25000 रुपये से भी कम हो जाएगी.

जो लोग कम दाम में हाई-क्वालिटी वाला फोन यूज करना चाहते हैं, उनके लिए iPhone 13 बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. लेकिन इस फोन में iPhone 15 वाला कोई भी लेटेस्ट फीचर नहीं है. तो क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए?

दो साल पुराने iPhone 13 को साल 2023 में खरीदने की अगर आप सोच रहे हैं तो इसका फैसला आपकी जरूरत पर निर्भर करता है. अगर परफॉर्मेंस, कैमरा क्वालिटी और रिएलेबल सॉफ्टवेयर एक्सपीरिएंस चाहते हैं तो iPhone 13 अब भी बढ़िया च्वाइस हो सकता है.

iPhone 13 को सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था और ये iPhone 12 के बाद बड़े अपग्रेड्स के साथ आया था. इसमें पावरफुल A15 बायोनिक चिप है और साथ में रेटीना AMOLED डिस्प्ले है. कैमरा की क्वालिटी भी इससे पुराने हैंडसेट से बेहतर है. ये हैंडसेट 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.

iPhone 13 में A15 बायोनिक चिप है. iPhone 15 में A16 बायोनिक चिप है. फिर भी ऐसा नहीं कहा जा सकता कि A15 बायोनिक चिप कमजोर है. ये स्मूद परफॉर्मेंस दे रहा है. यहां तक कि गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए भी ये चिप बढ़िया है. ये भले ही ऐप्पल का लेटेस्ट चिप ना हो, लेकिन ये बहुत से एप्लिकेशन को आसानी से चला सकता है.

iPhone 13 को अगले कुछ साल तक अपडेट मिलता रहेगा. ऐप्पल अपने हैंडसेट्स को 5 से 6 साल तक नये अपडेट्स देता है. तो इसलिए iPhone 13 को लेटेस्ट iOS अपडेट और सेक्योरिटी पैच अगले कुछ सालों तक मिलते रहेंगे. हो सकता है कि iOS 20 तक अपडेट भी मिल जाए.

IPhone 13 की कीमत हुई 25,000 से कम Reviewed by on . iPhone 15 की सेल अभी शुरू भी नहीं हुई और पुराने iPhone मॉडल्स की कीमतें घटने लगी हैं. जैसे कि Flipkart पर 69900 वाला iPhone 355,999 रुपये में मिल रहा है और अगर iPhone 15 की सेल अभी शुरू भी नहीं हुई और पुराने iPhone मॉडल्स की कीमतें घटने लगी हैं. जैसे कि Flipkart पर 69900 वाला iPhone 355,999 रुपये में मिल रहा है और अगर Rating: 0
scroll to top