कुआलालम्पुर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जूनियर महिला एवं पुरुष टीमें शनिवार को एशियाई जूनियर स्क्वॉश टीम चैम्पियनशिप में अपना-अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार गईं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
दोनों ही वर्गो में भारतीय टीम को मलेशिया ने 1-2 के बराबर स्कोर हराया।
भारतीय बालिका टीम ने जुझारू प्रदर्शन करते हुए मुकाबला डिसाइडर तक खींचने में सफल रहीं हालांकि शीर्ष वरीय मलेशियाई टीम की चुनौती पार नहीं कर सकीं।
भारत के लिए आकांक्षा सालुंखे ने विजयी शुरुआत करते हुए पहला गेम जीत लिया और दूसरे गेम में भी 10-9 से गेम बॉल बचाने में सफल रहीं। हालांकि वह इसके बाद लय बरकरार नहीं रख सकीं और तेह मिन जी ने आखिरी तीनों गेम जीतकर मलेशिया को 1-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे मैच में हर्षित कौर ने राशेल मेइ अर्नाल्ड को कड़ी टक्कर दी और डिसाइडर में मैच जीत लिया। इसके साथ ही भारत ने मुकाबले में 1-1 से बराबरी कर ली।
तीसरे मैच में शिवसंगरी सुब्रमण्य ने भारत की आद्या आडवाणी को हराकर मलेशिया को फाइनल में पहुंचा दिया।
बालक वर्ग में वेलवन सेंथिलकुमार ने मोहम्मद सैयफिक कमाल को हराकर अधिक रैंकिंग वाले मलेशिया पर बढ़त के साथ शुरुआत की।
दूसरे मैच में हालांकि तीन बार के ब्रिटिश जूनियर ओपन चैम्पियन आंग एन यो ने भारत के कुश कुमार को आसान मुकाबले में मात देकर मलेशिया को मैच में बराबरी पर ला दिया।
निर्णायक तीसरे मैच में भारत के संदीप रामचंद्रन ने जोरदार संघर्ष किया, लेकिन डारेन चैन को मात देने में असफल रहे।