चेन्नई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। अगले पांच सालों में देश का चमड़ा उद्योग 27 अरब डॉलर के कारोबार को छू सकता है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव जे.एस दीपक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में देश के चमड़ा उद्योग को एक मुख्य क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया गया है।
उन्होंने कहा कि चमड़ा उद्योग मौजूदा 12 अरब डॉलर के कारोबार की तुलना में अगले पांच सालों में 27 अरब डॉलर के स्तर को छू सकता है।
चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) के अध्यक्ष एम. रफीक अहमद के मुताबिक मौजूदा 5.91 अरब डॉलर की तुलना में अगले पांच सालों में चमड़े का निर्यात 15 अरब डॉलर का स्तर छूने की उम्मीद है।
मौजूदा वित्त वर्ष के आठ महीनों के दौरान चमड़ा उद्योग ने 4.45 अरब डॉलर के सामान निर्यात किए हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह मात्रा 3.8 अरब डॉलर थी।
दीपक ने कहा कि सरकार जल निकासी संयंत्रों की स्थापना के लिए उद्योग को मदद करने के तरीकों और उपायों पर विचार कर रही है।
भारत-अंतर्राष्ट्रीय चमड़ा मेले के बारे में दीपक ने कहा कि इस मेले का आयोजन चेन्नई में एक से तीन फरवरी के बीच किया जाएगा। इस आयोजन में 440 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जबकि पिछले साल 385 कंपनियों ने चमड़े मेले में हिस्सा लिया था।