Weather Update Today: देश के कई राज्यों में बारिश का दौर आज भी जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने आज ओडिशा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि ओडिशा में 13 से 15 सितंबर तक भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने छह जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताते हुए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, बाराबंकी और गोंडा के लिए भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और चार जिलों-हरदोई, लखनऊ, सिद्धार्थनगर और बस्ती के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.वहीं, पश्चिमी यूपी में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान वर्षा के कारण हुए हादसों में नौ लोगों की मौत हो गयी. इनमें मिर्जापुर में तीन, प्रयागराज और सीतापुर में दो-दो जबकि सुलतानपुर और बदायूं में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के विभिन्न जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से बलिया, बाराबंकी, बदायूं, कासगंज, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, मऊ और मेरठ जिलों के 91 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य में सोमवार को बारिश के कारण 19 लोगों की मौत हुई थी. बारिश के कारण कुछ जिलों में स्कूलों को एक से दो दिन के लिए प्रशासन ने बंद कर दिया था.बाराबंकी जिले में सोमवार को भारी बारिश के कारण शहर के कई मोहल्ले टापू बन गए. अधिकारियों ने बताया कि राहत व बचाव के लिए पहुंचे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम अब तक 500 लोगों को बाहर निकाल चुकी हैं और राहत सामग्री बांटी जा रही है.