Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आज लॉन्च होगी IPhone 15 सीरीज, साथ आएगी Apple Watch Series 9 | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विज्ञान » आज लॉन्च होगी IPhone 15 सीरीज, साथ आएगी Apple Watch Series 9

आज लॉन्च होगी IPhone 15 सीरीज, साथ आएगी Apple Watch Series 9

September 12, 2023 9:31 am by: Category: विज्ञान Comments Off on आज लॉन्च होगी IPhone 15 सीरीज, साथ आएगी Apple Watch Series 9 A+ / A-

Apple event 2023 launch updates: ऐप्पल के वंडरलस्ट इवेंट के शुरू होने में बस अब कुछ घंटे ही रह गए हैं. ऐप्पल प्रोडक्ट्स के दीवाने नजर बनाए हुए हैं और ये जानना चाहते हैं कि कंपनी इस बार क्या-क्या लॉन्च करने वाली है. सितंबर में होने वाले Apple के इस इवेंट में आमतौर पर नये जनरेशन के iPhones के साथ Apple के दूसरे प्रोडक्ट लॉन्च होते हैं.

इस बार ये उम्मीद की जा रही है कि iPhone 15 सीरीज में iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के साथ Apple Watch Series 9 भी लॉन्च हो सकती है. हो सकता है कि ऐप्पल अपने फैंस के लिए कुछ सरप्राइज प्रोडक्ट भी लॉन्च करे, जैसा कि उसने जून में हुए Apple WWDC इवेंट में Apple Vision Pro को लॉन्च किया था.

कुछ लीक्स का कहना है कि कंपनी USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ Apple Watch Ultra 2 और नया AirPods लॉन्च हो सकता है. Apple 2023 इवेंट आज 12 सितंबर को रात 10:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) शुरू होगा. फैंस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंंग Apple के आधिकारिक YouTube चैनल पर देख सकते हैं. पिछले साल की तरह ही इस साल भी कंपनी के सीईओ टिम कुक (CEO Tim Cook) इवेंट की शुरुआत करेंगे.

नये iPhone 15 में डायनेमिक आइलैंड (dynamic island) होगा, जैसा कि iPhone 14 Pro मॉडल में देखा गया था. एक iMore रिपोर्ट के अनुसार फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले या 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है.

iPhone 15 Pro में 6.1 इंच डिस्प्ले हो सकता है, वहीं iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Plus में 6.7 इंच डिस्प्ले हो सकता है. फोन में OLED पैनल होगा. लीक्सटर Ice Universe ने हाल ही में X पर पोस्ट किया था कि नये iPhones के बेजल्स पतले होंगे. iPhone 15 बेस मॉडल की भी स्लिक डिजाइन होगी.

इस साल Apple Watch Ultra 2 के आने की संभावना नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि Apple Watch Series 9 काफी हद तक कुछ नये अपडेट के साथ आएगी. स्मार्टवॉच के लिए सबसे बड़ा अपडेट प्रोसेसर हो सकता है. ऐसी अफवाह है कि आने वाली Apple वॉच को S9 चिपसेट A15 चिप जैसी ही तकनीक पर बनाया गया है. इसलिए इसका परफोर्मेंस बेहतर होगा और बैटरी लाइफ भी ज्यादा होगी. एक लीक से पता चला है कि ऐप्पल वॉच सीरीज 9 को हल्के गुलाबी रंग में लॉन्च किया जा सकता है.

आज लॉन्च होगी IPhone 15 सीरीज, साथ आएगी Apple Watch Series 9 Reviewed by on . Apple event 2023 launch updates: ऐप्पल के वंडरलस्ट इवेंट के शुरू होने में बस अब कुछ घंटे ही रह गए हैं. ऐप्पल प्रोडक्ट्स के दीवाने नजर बनाए हुए हैं और ये जानना च Apple event 2023 launch updates: ऐप्पल के वंडरलस्ट इवेंट के शुरू होने में बस अब कुछ घंटे ही रह गए हैं. ऐप्पल प्रोडक्ट्स के दीवाने नजर बनाए हुए हैं और ये जानना च Rating: 0
scroll to top