India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली G-20 शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी करते हुए भारत ने सयुक्त घोषणा पत्र पारित करते हुए सफलता हासिल की। इसके अलावा भारत द्वारा पहली बार आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन रविवार को द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, ऐतिहासिक परिणामों का भी दुनिया का बड़े नेताओं ने लोहा माना। सरकार ने जी20 को भारत की एक बड़ी उपलब्धि बताई। वहीं जी-20 की सफलता पर विफक्षी ने भी अपनी राय रखी है। आईये जानते है जी-20 पर विपक्ष ने क्या प्रतिक्रिया दी है।
जी-20 को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “अब जब जी-20 की बैठक खत्म हो गई है, तो मोदी सरकार को घरेलू मुद्दों पर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए। अगस्त में भोजन की एक आम थाली का दाम 24% बढ़ गया, बेरोजगारी दर 8% है, युवाओं का भविष्य अंधकारमय है। मोदी सरकार के कुशासन में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है।”
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “राजधानी की वास्तविक स्थिति यानी गरीबी, लोगों की दुर्दशा को छुपाने के लिए झुग्गियों को तिरपाल के पीछे डाल दिया गया।”