भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों (Madhya Pradesh Assembly Election 202 3) के साथ, भारतीय जनता पार्टी (BJP) मध्य प्रदेश में पांच “जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) ” का आयोजन करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तीन सितंबर को मध्य प्रदेश में सतना के चित्रकूट से 3 सितंबर और मंडला 5 सितंबर को से पार्टी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे. पांचों यात्राओं का 998 स्थानों पर गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा, जिसमें 211 प्रमुख सहित कुल 678 सार्वजनिक बैठकें होंगी.
राज्य के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में फैली सभी पांच ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में कुल 10,543 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को दिग्गज दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल में सभी पांच यात्राओं के समापन के अवसर पर एक बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें लगभग 10 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे.