भोपाल:आगामी विधानसभा चुनाव को से ऐन पहले मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ ही बड़ा मोर्चा खोल दिया है. मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा और 6 संगठनों का संयुक्त मंच शुक्रवार को हड़ताल पर हैं. इस प्रदर्शन के चलते प्रदेश के सभी न्यायालय, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय, कमिश्नर कार्यालय, पंजीयन कार्यालय समेत सभी कोषालय के कर्मचारी आज काम पर नहीं आए हैं. जिससे आज क्या-क्या काम प्रभावित हुए हैं उस पर निगाह डाल लेते हैं.
- रिहाइशी या दुकान, ज़मीन की रजिस्ट्री
- ठेकेदारों के बिल का भुगतान नहीं होगा
- मंत्री-अधिकारी खुद गाड़ी चलाएंगे, ड्राइवर नहीं आएंगे
- तकरीबन सभी तहसीलों में भी कामकाज ठप
- राजस्व वसूली नहीं होगी, सरकार को होगा नुकसान
हालत इसलिए भी ज्यादा खराब है क्योंकि राज्य के करीब 19 हज़ार से अधिक पटवारी भी हड़ताल पर हैं. पटवारियो के हड़ताल का आज तीसरा दिन है. बीते 25 सालों में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं होने के चलते पटवारी लंबे समय से शिवराज सरकार से नाराज चल रहे हैं. आज प्रदेश के सभी जिलों में पटवारियों द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की जा रही है. इसके अलावा कल प्रदेश भर के पटवारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इस दौरान पटवारियों ने भोपाल में तिरंगा रैली निकालने का ऐलान किया है. हालांकि पहले ये जान लेते हैं कि हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की मांगें क्या हैं?