हरियाली तीज का व्रत इस साल यह व्रत 19 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन सनातन धर्म को मानने वाली महिलाएं भगवान विष्णु और माता पार्वती की पूजा आराधना करके अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए ये व्रत रखती है। तो वही कुंवारी कन्याएं अच्छा वर की प्राप्ति के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं।
हरियाली तीज के दिन महिलाएं साड़ी के हरी चूड़ी पहनकर 16 श्रृंगार करती हैं। इसके साथ ही माता पार्वती को 16 श्रृंगार की चीजें अर्पित भी की जाती हैं। हरियाली तीज के दिन पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा आराधना की जाती है। वहीं उन्हें भोग लगाना भी आवश्यक समझा जाता है।
तीज के व्रत का महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती है। तीज के व्रत के दिन विधि-विधान से भगवान शिव माता पार्वती की पूजा आराधना होती है। इसके साथ ही उन्हें प्रसन्न करने के लिए भोग भी लगाया जाता है।