नई दिल्ली: बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित देव ने शुक्रवार को खुली अदालत में इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने कहा, ‘जो लोग इस अदालत में मौजूद हैं, मैं आप सभी से माफी मांगता हूं. मैंने आपको डांटा क्योंकि मैं चाहता था कि आपमें सुधार हों. मैं आपमें से किसी को भी ठेस नहीं पहुंचाना चाहता क्योंकि आप सभी मेरे लिए एक परिवार की तरह हैं और मुझे आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मैं अपने स्वाभिमान के विरुद्ध काम नहीं कर सकता. आप लोग कड़ी मेहनत करें.’
बाद में मीडिया से बात करते हुए जस्टिस देव ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत वजहों से इस्तीफ़ा दिया है.