Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » राष्ट्रपति ने तटरक्षक को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति ने तटरक्षक को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय तटरक्षक को एक फरवरी को होने वाले स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को शुभकामनाएं दी है। यह भारतीय तटरक्षक का 38वां स्थापना दिवस है।

राष्ट्रपति भवन से जारी बयान के अनुसार, “राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय तटरक्षक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को एक फरवरी, 2015 को तटरक्षक स्थापना दिवस की 38वीं वर्षगांठ के लिए शुभकामानाएं दी।”

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “मैं बेहद खुश हूं कि भारतीय तटरक्षक एक फरवरी, 2015 को अपनी स्थापना दिवस की 38वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है।”

भारतीय तटरक्षक की स्थापना एक फरवरी, 1977 को हुई थी।

मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा, “कई वर्षो से भारतीय तटरक्षक भारतीय मछुआरों और नौसेना की सुरक्षा सुनिश्चित करने के जरिए बड़ी बहादुरी से देश सेवा में जुटे हैं और हमारे तटीय क्षेत्र और जल सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “भारतीय तटरक्षक के जवानों ने जल सीमा क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों का हमेशा बहादुरी से सामना किया है और निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाया है। मुझे यकीन है कि भारतीय तटरक्षक पेशेवर तरीके से तत्परता और समर्पण के साथ इसी तरह आगे भी अपना कर्तव्य निभाएंगे।”

राष्ट्रपति ने तटरक्षक को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी Reviewed by on . नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय तटरक्षक को एक फरवरी को होने वाले स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को शुभकामनाएं दी है। य नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय तटरक्षक को एक फरवरी को होने वाले स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को शुभकामनाएं दी है। य Rating:
scroll to top