रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवतालाब के शिव मंदिर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। सावन के चौथे सोमवार को यहां पूजन-अर्चन के दौरान बिजली तार टूट कर श्रद्धालुओं के ऊपर गिर पड़ा। हादसे में 39 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से बिजली सप्लाई बंद कराई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, श्रावण के चौथे सोमवार को देवतालाब के शिव मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। दोपहर के समय मंदिर में पूजन अर्चन के दौरान यह हादसा हो गया। पूजन-अर्चन के दौरान यहां बिजली का तार खंभे से टूट कर मंदिर परिसर में लगे टीन शेड पर गिर गया। इससे मंदिर में करंट फैल गया और 39 लोग उसकी चपेट में आ गए। करंट फैलने से भगदड़ मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को जिले के मऊगंज, नई गढ़ी और देवतालाब के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मऊगंज में 27, नई गढ़ी में 3 और देवतालाब के अस्पताल में 6 श्रद्धालु भर्ती हैं। गंभीर हालत वाले तीन श्रद्धालुओं को रीवा शहर स्थित संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि खंभे पर शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा हुआ। सुरक्षा व्यवस्था में लगी जाली में भी करंट फैल गया था। प्रत्यक्षदर्शी रामायण प्रसाद मिश्रा ने बताया कि चरण तलैया के बराबर वाली गली से मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर यह हादसा हुआ। बिजली का तार टूट गया था। नीचे पानी भरा था, इस वजह से करंट फैल गया। रामायण प्रसाद मिश्रा की पत्नी सविता मिश्रा इस घटना में घायल हुई हैं। उन्हें रीवा लाया गया है।
श्रावण के चौथे सोमवार को यहां तीन हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया।