लखीसराय, 31 जनवरी (आईएएनएस)। दानापुर-हावड़ा रेलखंड के भलुई हाल्ट पर शुक्रवार रात लगभग 12 बजे सशस्त्र नक्सलियों ने धावा बोलकर दो रेलकर्मियों को कब्जे में लेकर गोली मारने की धमकी दी और रेल परिचालन ठप करा दिया। इससे कई रेलगाड़ियां जहां की तहां खड़ी रहीं।
पुलिस के अनुसार, बिहार के लखीसराय जिले के भलुई रेलवे स्टेशन पर करीब 12 बजे सशस्त्र नक्सली पहुंचे और वहां केबिन मैन दिनेश प्रसाद और पोर्टल चंद्रिका प्रसाद को गोली मारने की धमकी देकर कब्जे में ले लिया और सिग्नल नहीं देने की चेतावनी दी।
रेल परिचालन ठप्प हो जाने के कारण कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस रेलगाड़ियों सहित पैसेंजर रेलगाड़ियां जहां की तहां खड़ी रहीं।
जमालपुर (रेल) के पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद सिंह ने शनिवार को बताया कि रेल के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद इस रेलखंड पर परिचालन रोक दिया गया। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले नक्सली रेलकर्मियों को छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में पटरियों की जांच के बाद शनिवार को सुबह से इस रेलखंड पर परिचालन शुरू कर दिया गया। परिचालन ठप हो जाने के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।