Weather Update Today: देश के कई राज्यों में पिछले दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन पर भारी असर पड़ा है. कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं तो पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड से कई हाईवे और मार्ग बंद हो गए हैं. हिमाचल में रोड पर लैंडस्लाइड होने से सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर लगातार जारी है. दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर में रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. दिल्ली में 20 वर्षों बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मॉनसूनी बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 126.1 मिमी बारिश हुई. यह मॉनसून सीज़न की पहली भारी बारिश है. मौसम कार्यालय ने रविवार को बादल छाए रहने और मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है.