गंगा में स्नान के बाद श्रद्धालुओं को कपड़े बदलने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए दशाश्वमेध घाट पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत फ्लोटिंग चेंजिंग रूम की शुरुआत की गई. शुरुआत के बाद से ही स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने इस सुविधा को हाथोंहाथ लिया. पायलट प्रोजेक्ट के तहत बने इस फ्लोटिंग चेंजिंग रूम ने जन उपयोगिता साबित की है. एक आंकड़े के मुताबिक इस साल अब तक 4 लाख लोगों ने फ्लोटिंग चेंजिंग रूम की सुविधा का लाभ उठाया है.
पायलट प्रोजेक्ट वाले फ्लोटिंग चेंजिंग रूम की कामयाबी के बाद दशाश्वमेध मॉडल को अब बड़े पैमाने पर लागू किया जाने की योजना पर काम हो रहा है. बनारस के 6 अन्य घाटों पर भी फ्लोटिंग चेंजिंग रूम बनाए जाने हैं. इन पर करीब 5 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत आने का अनुमान है.
7 और 8 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय काशी यात्रा पर होंगे. वे 7 जुलाई को ही काशी के 6 घाटों पर जन सरोकार से जुड़ी और अति महत्वाकांक्षी योजना को अमली जामा पहनाते हुए इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.