बालाघाट. बालाघाट से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा ऐन वक्त पर रद्द हो गया है। कार्यक्रम की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं और कुछ ही घंटों पहले खराब मौसम की वजह से अमित शाहा का बालाघाट दौरा रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस बात की जानकारी दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक अमित शाह छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कार्यक्रम करने के बाद बालाघाट के लिए रवाना हो गए थे लेकिन खराब मौसम होने के कारण उनके हेलीकॉप्टर को वापस रायपुर लौटना पड़ा है जिसके बाद उनका बालाघाट का दौरा रद्द कर दिया गया है।
गृहमंत्री अमित शाह बालाघाट में डेढ़ किमी का रोड-शो भी करने वाले थे जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। रोड-शो बालाघाट के जयस्तंभ चौक से डा. आंबेडकर चौक और सीएम राइज स्कूल तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग में होता। इसके गृहमंत्री शाह उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करते। जब मौसम साफ था तब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य अतिथि बालाघाट पहुंच चुके जिनकी उपस्थित में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का आगाज हुआ है।
गृहमंत्री का दौरा रद्द होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अन्य अतिथियों की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरुआत की।
वहीँ कांग्रेस ने आयोजित जनसभा में अपेक्षित भीड़ न होना जनसभा रद्द होने का कारण बताया,इस बाबत कांग्रेस ने सभा में खाली पड़ी कुर्सियों का विडिओ भी जारी किया,कांग्रेस ने कहा मौसम का बहाना बना अमित शाह वापस लौट गए,मप्र में उनकी स्थिति स्पष्ट हो गयी है,भाजपा बुरी तरीके से हार रही है.