अकोला-महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर बहस छिड़ गई है। कई पार्टी और उनके नेता इस मुद्दे पर आमने-सामने हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि भारत में कोई भी मुस्लिम औरंगजेब का वंशज नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रवादी मुसलमान मुगल बादशाह को अपना नेता नहीं मानते।
डिप्टी सीएम ने औरंगाबाद जिले में औरंगजेब के मकबरे पर जाने के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर पर भी निशाना साधा और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि क्या उन्हें उनका कदम मंजूर है। इसी साल की शुरुआत में, ठाकरे और आंबेडकर के दलों ने गठबंधन किया था।
पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर अकोला में जनसभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा