लंदन। भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के चौथे दिन अपने आउट होने पर अंपायर के फैसले की आलोचना के लिए मैच फीस का 115% जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम पर भी धीमी ओवर गति के कारण बड़ा जुर्माना लगाया गया है।भारत रविवार को द ओवल में खेले गए इस बड़े मैच में ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से हार गया था।
रविवार को मैच के समापन के बाद यह पुष्टि की गई कि भारत धीमी ओवर गति के लिए अपनी पूरी मैच फीस खो देगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया को उसी कारण से अपनी मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना देना होगा।भारतीय टीम तय समय में लक्ष्य से पांच ओवर कम फेंक पाई थी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार ओवर कम फेंके थे।बता दें कि खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, “ऑस्ट्रेलिया और भारत पर ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान धीमी ओवर गति के लिए बड़ा जुर्माना लगाया गया है। भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल के पांचवें दिन दक्षिण लंदन में ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से हार गया था।”आईसीसी ने आगे कहा, “रविवार के अंतिम दिन मैच के समापन के तुरंत बाद यह पुष्टि की गई है कि भारतीय टीम अपनी धीमी ओवर गति के लिए पूरी मैच फीस खो देगी, साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।”आईसीसी ने आगे कहा कि शुभमन गिल पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।आईसीसी ने कहा, “गिल को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन करते पाया गया, जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना, या अनुचित टिप्पणी” से संबंधित है।”इसके अलावा, गिल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।
गिल का यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध था।आईसीसी ने कहा, ‘यह घटना चौथे दिन के खेल के बाद हुई जब गिल ने सोशल मीडिया पर मैच की दूसरी पारी में अंपायर के फैसले की आलोचना की। गिल ने सजा स्वीकार कर ली, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं थी।’बता दें कि गिल का कैच कैमरून ग्रीन ने पकड़ा था, टेलीविजन अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने गिल का आउट दिया, हालांकि टीवी रिप्ले में गेंद जमीन की छुती दिख रही थी। गिल ने बाद में दिन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जो अंपायर के निर्णय पर सवाल उठाता दिखाई दिया।