IND VS AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का रविवार को आखिरी दिन है। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन उन्होंने किसी तरह अब भी खुद को मैच में बनाए रखा है। 93 के स्कोर पर तीन विकेट खोने के बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने टीम को संभाला। इस दौरान विराट कोहली ने अपने नाम दो अहम रिकॉर्ड किए। वहीं अब इस खिलाड़ी की नजर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर भी होगी।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली ने 60 गेंदों में 44 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगा दिए हैं। टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान ने जैसे ही सात रन बनाए उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 2000 रन पूरे हो गए और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 पारियों में कुल 2037 रन बना लिए हैं।