भोपाल :वैश्विक स्तर पर पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जन-जागृति लाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आहवान “मिशन लाइफ” पर केन्द्रित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 5 जून को रवीन्द्र भवन में शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के संयुक्त राष्ट्र में “Mission LiFE- Lifestyle For Environment” (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) के प्रस्ताव पर इसे प्रारंभ किया गया था। इसे भारत के नेतृत्व वाले वैश्विक जन- आंदोलन के रूप में देखा जा रहा है।
पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मिशन लाइफ की 7 थीम- “सिंगल यूज प्लास्टिक को कम करना, ऊर्जा संरक्षण, पानी बचाओ, शाश्वत खाद्य प्राणाली को अपनाना, कचरे को कम करना, स्वस्थ जीवनशैली अपनाना और ई-कचरे को कम करना” में पूरे देश में एक लाख आयोजन का लक्ष्य रखा गया है। श्री डंग ने कहा कि गौरव की बात है कि मध्यप्रदेश के सभी विभागों द्वारा इस अभियान को वृहद रूप में चलाया गया और अकेले मध्यप्रदेश में ही 1 लाख के अधिक मिशन लाइफ में 75 तरह के कार्यक्रम किये जा चुके हैं।