Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक तरफ जहां बेमौसम बारिश और बर्फबारी से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर बारिश ने हिमालय की जड़ी-बूटियों को खतरे में डाल दिया. दरअसल, उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी ने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी. उनका कहना है कि अगर बारिश कुछ और दिनों तक जारी रही तो कई बेशकीमती जड़ी-बूटियां विलुप्त होने के कगार पर पहुंच जाएंगी.
हाई पीक प्लांट रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक डॉ. विजयकांत पुरोहित ने कहा कि अगर इन जड़ी-बूटियों का विकास धीमा रहेगा तो बीज बनने की प्रक्रिया भी कम हो जाएगी, इससे औषधीय जड़ी-बूटियों को खतरा है. उन्होंने कहा कि बारिश से इन जड़ी-बूटियों की खेती करने वाले किसान सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. हिमालय की बेशकीमती संपदा भी विलुप्त होने के कगार पर पहुंच जाएगी.