Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » वी.के. सारस्वत ने नीति आयोग में कार्यभार संभाला

वी.के. सारस्वत ने नीति आयोग में कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। डॉ. वी. के. सारस्वत ने शुक्रवार को यहां नीति आयोग के सदस्य के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। सारस्वत इससे पहले रक्षा सचिव (अनुसंधान और विकास) तथा रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) के महानिदेशक पद पर कार्य कर चुके हैं।

दहन (कम्बशन) इंजीनियरिंग में पीएचडी डॉ. सारस्वत ने देश के पहले द्रव्य चालित (लिक्विड प्रोपल्सन) इंजन डेविल के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी।

सशस्त्र सेनाओं के लिए सतह से सतह पर मार करने वाली प्रथम स्वदेशी मिसाइल प्रणाली ‘पृथ्वी’ के परियोजना अधिकारी के तौर पर उन्होंने इसके डिजाइन, विकास, उत्पादन और इसे रक्षा बलों को सौंपे जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

डॉ. सारस्वत को वर्ष 1998 में पद्मश्री और 2013 में पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

वी.के. सारस्वत ने नीति आयोग में कार्यभार संभाला Reviewed by on . नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। डॉ. वी. के. सारस्वत ने शुक्रवार को यहां नीति आयोग के सदस्य के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। सारस्वत इससे पहले रक्षा सचिव (अनु नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। डॉ. वी. के. सारस्वत ने शुक्रवार को यहां नीति आयोग के सदस्य के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। सारस्वत इससे पहले रक्षा सचिव (अनु Rating:
scroll to top