नागपुर, 30 जनवरी (आईएएनएस)। विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी (2014-15) के ग्रुप-बी मुकाबले में विदर्भ द्वारा पहली पारी में बनाए गए 370 के जवाब में दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने केवल 133 रनों पर अपने आठ विकेट खो दिए हैं।
इसके साथ ही दिल्ली पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। टीम पहली पारी में अब भी 237 रन पीछे है और उसके दो विकेट शेष हैं। क्रिज पर वरूण सूद 21 जबकि विरेंद्र सहवाग छह रन बनाकर नाबाद हैं।
विदर्भ की ओर से श्रीकांत वाघ (33/4) और राकेश धुर्व (26/3) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि अक्षय वाखारे को भी एक सफलता मिली।
दिल्ली की ओर से मिथुन मन्हास ने सर्वाधिक 27 रनों का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद 21 रन और गौतम गंभीर छह रन बनाकर आउट हुए।
इससे पूर्व पहले दिन के छह विकेट के नुकसान पर 274 रनों से आगे खेलने उतरे विदर्भ की पारी गणेश सतीश (163) की पारी की बदौलत 370 रन बनाने में कामयाब हुई। विकेटकीपर उर्वेश पटेल ने 25 जबकि वाघ ने भी महत्वपूर्ण 24 रनों का योगदान दिया।
विदर्भ की पारी को समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिल्ली के शिवम शर्मा ने पांच विकेट चटकाए।