कोलकाता, 30 जनवरी (आईएएनएस)। कोलकाता पुलिस के अधिकारी एक लघु फिल्म पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में शहर की सड़कों पर हुए हादसों में जीवित बचे लोगों को दिखाया जाएगा। इसका उद्देश्य दुर्घटना में घायल हुए लोगों को समय से चिकित्सा मदद पहुंचाने के लिए पैदल यात्रियों को प्रेरित करना है।
दो मिनट से कुछ ही समय अधिक लंबी इस फिल्म को पूर्वी राज्य के महानगरों और उपनगरों में प्रदर्शित किया जाएगा।
फिल्म का निर्देशन इंद्रनिल चौधरी ने किया है। इसमें पांच ऐसे लोगों को दिखाया जाएगा, जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में अपने अंग खो दिए और पास में खड़े लोग उनकी दुर्दशा के प्रति उदासीन बने रहे।
एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा, “हम लघु फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसका अभी निर्माण हो रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को प्रेरित करना है कि वे अपनी झिझक मिटाते हुए आगे आएं और सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों की सहायता करें।”
इस लघु फिल्म के फरवरी में रिलीज होने की संभावना है।