बेंगलुरू- चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में आधे रास्ते को पार कर लिया है, 115 सीटों पर आगे है, बीजेपी 73 सीटों पर आगे है जबकि जेडीएस 29 सीटों पर आगे है.संजय राउत ने कहा, ‘अगर कांग्रेस कर्नाटक में जीत रही है तो यह PM मोदी और अमित शाह की हार है. अपनी हार को देखते हुए उन्होंने बजरंग बली को मैदान में उतारा लेकिन उनकी गदा भाजपा पर ही पड़ गई. कर्नाटक में वही हो रहा है जो 2024 में होगा.’
दिल्ली के AICC मुख्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक जश्न मना रहे हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया.
वहीँ मतगणना के बीच कांग्रेस ने जीतने वाले उम्मीदवारों को बेंगलुरू बुला लिया है.